Wednesday, December 17, 2008

अमित

At the age of 11, I began writing articles and poetry. When I was 16 years old, I took part in a poetry competition where everyone had to compose a poem on the spot. The assignment was to compose a poem on our "name". Overall, it was a unique experience. Fortunately, my poetry received some attention. 

इच्छाओ के हवाई किले बनाने का आदि हू मैं,
हमेशा सिर्फ़ जितने का आदि हू मैं,
एकांत में कल्पनाओ की खाई में डूबने का आदि हू मैं ,
अपने असली अस्तित्व को ढूडने का आदि हू मैं,
बहुत कम दोस्त बनाने का आदि हू मैं,
सबकी कल्पनाओ और सोच से बाहर हू मैं,
तभी तो अमित हू मैं।