Wednesday, June 28, 2023

AJfeeds: Quote of the day #15

 

Your attitude and achievements define your journey.


AJfeeds: Couplet #45

 तुम साथ नही हो मेरे,

पर तुम्हारी हर बात याद है,

मेरी मंजिल पाने के लम्बे रास्ते में,

तुम्हारा हर फूल और साथ याद है,

मैं आज वहा पहुँच गया, 

मेरी जीत का हकदार सिर्फ तुम्हारा प्यार है॥

AJfeeds: Couplet #15

 

1.     कुछ तेरे पल कुछ मेरे पल,

 ईन पलो मे सिमटी हैं जिंदगी,

कभी तू ना समझी, कभी में ना समझा,

यू ही कट गई हम दोनों की जिंदगी

Tuesday, June 27, 2023

AJfeeds: Quote of the day #14

 

  Self-awareness is the first step toward inner peace.

AJfeeds: Couplet #14

 

1.     रात को अशक बहा लेता हूँ,

दिन में मुस्कुराना भी होता है

Monday, June 26, 2023

AJfeeds: Quote of the day #13

 

Demon in you can make you a better person.

AJfeeds: Couplet #13

 

1.  धर्म में मंदिर जला दिया

मस्जिद जला दिया,

    धर्म में बेटी जला दी

    दामाद दफना दिया,

    धर्म का नाम ले ले कर,

    धर्म के दलालों ने कितनो को अधर्मी बना दिया