Friday, June 30, 2023

AJfeeds: Couplet #17

1.     ना ये जग तेरा,

ना ये जग मेरा,

जब तक कोई समझ पाए,

 तब तक कलेश पूरा॥


Thursday, June 29, 2023

AJfeeds: Quote of the day #16

  Team is like an orchestra; it is incomplete even if one chorus is missing.

AJfeeds: Couplet #16

 

1.     हसरतें तो हमारी भी थी तुमको पाने की

     कम्बख्त तुमको कभी कह नहीं पाए।

Wednesday, June 28, 2023

AJfeeds: Quote of the day #15

 

Your attitude and achievements define your journey.


AJfeeds: Couplet #45

 तुम साथ नही हो मेरे,

पर तुम्हारी हर बात याद है,

मेरी मंजिल पाने के लम्बे रास्ते में,

तुम्हारा हर फूल और साथ याद है,

मैं आज वहा पहुँच गया, 

मेरी जीत का हकदार सिर्फ तुम्हारा प्यार है॥

AJfeeds: Couplet #15

 

1.     कुछ तेरे पल कुछ मेरे पल,

 ईन पलो मे सिमटी हैं जिंदगी,

कभी तू ना समझी, कभी में ना समझा,

यू ही कट गई हम दोनों की जिंदगी

Tuesday, June 27, 2023