ऐ खुदा तेरी इबादात ने,
इश्क करना सिखा
दिया,
दुनिया तो चाह
के फंदे में फसी,
तेरे इश्क ने मुझे
परिंदा बना दिया ॥
ऐ खुदा तेरी इबादात ने,
इश्क करना सिखा
दिया,
दुनिया तो चाह
के फंदे में फसी,
तेरे इश्क ने मुझे
परिंदा बना दिया ॥
To learn something new every day, I would like to be thought of as ignorant and naive.
मेरी और खुदा की जंग की हद है,
मैं उसे हरा नहीं
पाया और वो मुझे हारने देता नहीं ॥
I like to be thought of as ignorant and stupid since I am always learning.
तेरे हल्के हल्के सुरूर ने
मुझे खुदा का बंदा
बना दिया,
तूने कुछ न कहा
शर्म में
मैंने भी तेरे
सजदे में सर झुका दिया ॥
When you give someone a mediocre rating, it speaks something about the way you think.