हर बार इंसान बेवफा नहीं होता,
कई बार जिंदगी
बेवफाई कर देती हैं ॥
English is only a language; it cannot be used to gauge someone's competence or knowledge.
"बेटू" शब्द में ज़िंदगी सिमट गई,
उसने हाथ पकड़ा
तो ख़ुशियाँ मिल गई,
वो मुस्कुरायी
तो ज़ीनत बदल गई,
तेरे प्यार में
ज़िंदगी फिर संभल गई ॥
कॉलेज का प्यार भी बहुत कमाल,
जेब खाली फिर भी
दिल मालामाल।
पहले कुछ लब्जो
के मौके का इंतजार,
उसके हां के बिना
भी उससे बेइंतेहा प्यार।
रात छोटी और दिन
बड़े हो मेरे यार,
शायद इसे कहते
है पहला पहला प्यार ॥