Sunday, April 7, 2013

माता रानी की वंदना


माता रानी का नाम स्मरण कर, हर शुभ काम कीजिए,
श्रद्धा से भरकर मन को, सच्चे दिल से प्रणाम कीजिए।
दुनिया तो बस माया है, छलावा हर एक द्वार,
भक्ति की नैया लेकर, जीवन-सागर पार कीजिए।।

माता बस इतनी कृपा करें, आपका साया बना रहे,
नयन कभी भी भटकें न, चरणों से नाता बना रहे।
शरीर कर्मयोग में रचे, आत्मा सेवा में लगे,
इस फ़क़ीर को अवसर दें, जो जीवन भर आपको जपे।।

माता हमारे कष्ट हरें, संकट सारे दूर करें,
दुष्टों का नाश करें, अधर्म का तूर करें।
हर दिल को दें शांति का वर, सद्बुद्धि का प्रकाश,
हर जीवन में भर दीजिए, विश्वास और उल्लास।

No comments: