1. इस चकाचौंद दुनिया मैं,
जो दिखता है वो बिकता है,
लोग अक्सर भूल जाते है,
दुनिया चलाने वाला ही नही दिखता है ॥
1. इस चकाचौंद दुनिया मैं,
जो दिखता है वो बिकता है,
लोग अक्सर भूल जाते है,
दुनिया चलाने वाला ही नही दिखता है ॥
1.
हर सच की है अपनी कहानी,
जिसने सुना और किस से सुना,
जिसने देखा और जिसने दिखाया,
सच क्या देखा, सच क्या दिखाया,
सच क्या सुना , सच क्या सुनाया,
हर सच का भी एक सच होता है,
सच क्या समझेंगे सच क्या बताएंगे,
सच के इतने रूप है,
सच कहते हैं लोग, सच कहानियों में मिलता है ॥
Learning
is like breathing, it’s like the moment you stop breathing your survival chance
is zero.
1.
दिल तो मेरा भी टूटा है,
रोया भी हूँ मैं रात भर
वो बेवफ़ा कह कर आगे बढ़ गये,
हम उनके प्यार में बैठे है अभी तक इधर ॥