1.
हर सच की है अपनी कहानी,
जिसने सुना और किस से सुना,
जिसने देखा और जिसने दिखाया,
सच क्या देखा, सच क्या दिखाया,
सच क्या सुना , सच क्या सुनाया,
हर सच का भी एक सच होता है,
सच क्या समझेंगे सच क्या बताएंगे,
सच के इतने रूप है,
सच कहते हैं लोग, सच कहानियों में मिलता है ॥
No comments:
Post a Comment