Sunday, June 25, 2023

AJfeeds: Couplet #12

  

1.     चौकीदार भी मैं,

हवलदार भी मैं,

मोची भी मैं, और बावर्ची मैं,

खेतो का किसान भी मैं,

पसीने वाला मजदूर भी मैं,

जीवन  भी मैं , शमशान भी मैं,

दुख को मुस्कुराके जीने की पहचान हूँ मैं,

दुनिया इंसान हूं मैं

No comments: