Sunday, July 2, 2023

AJfeeds: Couplet #19

 

1.     शायद सच कहते है लोग

मैं कुछ हूँ अधूरा अधूरा,

मेरी और मेरे पापा की कुछ बातें अधूरी,

मैंने पापा की लात नहीं खायी,

मैंने पापा की मार नहीं खायी,

पापा होते तो ऐसा कहते,

पापा होते तो वैसा कहते,

कुछ नादानीया कुछ खास कहना था,

पीनी थी दारू उसके साथ जो अपना था,

जिंदगी के तूफानों में अक्सर टूट जाता हूँ

पापा को तारो में साथ देख फिर खड़ा हो जाता हूँ,

हाँ यह सच है पापा के बिना मैं कुछ हूँ अधूरा अधूरा

AJfeeds: Quote of the day #18

 Diversity and Inclusion are like a music remix around which everyone feels better.

Saturday, July 1, 2023

AJfeeds: Couplet #18

1.     जिंदगी उनसे, उनके और उन्हीं से थी,

ये बात वो समझ ना पाए 


Friday, June 30, 2023

AJfeeds: Quote of the day #17

 Wars are won by the army not an individual.

AJfeeds: Couplet #17

1.     ना ये जग तेरा,

ना ये जग मेरा,

जब तक कोई समझ पाए,

 तब तक कलेश पूरा॥


Thursday, June 29, 2023

AJfeeds: Quote of the day #16

  Team is like an orchestra; it is incomplete even if one chorus is missing.

AJfeeds: Couplet #16

 

1.     हसरतें तो हमारी भी थी तुमको पाने की

     कम्बख्त तुमको कभी कह नहीं पाए।