Saturday, July 8, 2023

AJfeeds: Quote of the day #25

    I am fine if people dislike me for things I can see, and they can’t.

AJfeeds: Couplet #26

 

1.     मेरा घर दो लकीरों में बटा हैं,

लकीरों के पार सिर्फ गम की घटा हैं,

लकीर और दीवार तो मैं गिरा दूँ,

लकीर से बड़ा एक अहंम है जो अड़ा हैं

AJfeeds: Couplet #25

 

1.     मैं खुदा को कसूर तो ठेरा दूँ,

पर हार अभी मानी नहीं मैंने

Friday, July 7, 2023

AJfeeds: Quote of the day #24

   God has many forms (avatars) so do humans. Let us accept everyone.

AJfeeds: Couplet #24

 

1.     कुछ मर के मिल गए मिट्टी में,

कुछ मर के बह गए पानी में,

जिस जिस को घमंड था जमाने में,

वो भी रोब ना जमा पाए मौत के आने पे

Thursday, July 6, 2023

AJfeeds: Quote of the day #23

   Diversity is good on paper, but Inclusion is good in reality.

AJfeeds: Couplet #23

 

1.     टूट जाना मेरी फिर्कत नहीं,

मुझे अपने आप से लङना भी आता है॥