Friday, July 14, 2023

AJfeeds: Couplet #31

  इच्छाओ के हवाई किले बनाने का आदि हूँ मैं,

हमेशा सिर्फ़ जीतने का आदि हूँ मैं,

एकांत में कल्पनाओ की खाई में डूबने का आदि हूँ मैं ,

अपने असली अस्तित्व को ढूडने का आदि हूँ मैं,

बहुत कम दोस्त बनाने का आदि हूँ मैं,

सबकी कल्पनाओ और सोच से बाहर हूँ मैं,

तभी तो अमित हूँ मैं ॥

Thursday, July 13, 2023

AJfeeds: Quote of the day #30

 

 Mind cleaning on a regular basis is the first step toward wisdom.

AJfeeds: Couplet #30

 

1.     तेरे इश्क को अपने पास रखा है,

मेरी बेटी का नाम तेरे नाम पर रखा है ॥

Wednesday, July 12, 2023

AJfeeds: Quote of the day #29

  Projection comes with discipline in life.

AJfeeds: Couplet #29

1.     हर शाम थक जाता हूँ,

हर शाम टूट जाता हूँ,

रात को सपने संजोता हूँ,

सुबह फिर जीतने निकल जाता हूँ


Tuesday, July 11, 2023

AJfeeds: Quote of the day #28

  Negativity kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness. 

AJfeeds: Couplet #28

 

1.     लोगो से रूठ गया हूँ ,  

     अपनो से दूर हो गया हूँ ,

खुद से ज्यादा बात कर रहा हूँ

शायद जिंदगी से थक गया हूँ