तेरी मुस्कुराहट से बेइंतहा प्यार किया,
तेरी मुस्कुराहट
के लिए , वही प्यार क़ुर्बान किया ॥
तेरी मुस्कुराहट से बेइंतहा प्यार किया,
तेरी मुस्कुराहट
के लिए , वही प्यार क़ुर्बान किया ॥
लोग अक्सर प्यार के हद की बात करते हैं,
हद तो छोड़िए लोग
प्यार ही नहीं समझते हैं।
प्यार वो जो राधा
ने किया कृष्ण से,
हद वो जिसके लिए
मीरा लड़ गई जग से,
प्यार वो जो राधा ने किया आजीवन दूर रह के,
हद वो जो मीरा ने किया जोगन बनकर मन से,
पा नहीं पाए दोनो
अपने प्रेम को, ऐसी हद होती है सच्चे प्यार की ॥
Believe in your five senses since they are always teaching you
great things.
ऐ खुदा तेरी इबादात ने,
इश्क करना सिखा
दिया,
दुनिया तो चाह
के फंदे में फसी,
तेरे इश्क ने मुझे
परिंदा बना दिया ॥