Thursday, July 20, 2023

AJfeeds: Couplet #37

 लोग अक्सर प्यार के हद की बात करते हैं,

हद तो छोड़िए लोग प्यार ही नहीं समझते हैं।

प्यार वो जो राधा ने किया कृष्ण से,

हद वो जिसके लिए मीरा लड़ गई जग से,

प्यार वो जो राधा ने किया आजीवन दूर रह के,

हद वो जो मीरा ने किया जोगन बनकर मन से,

पा नहीं पाए दोनो अपने प्रेम को, ऐसी हद होती है सच्चे प्यार की ॥

No comments: