Wednesday, July 5, 2023

AJfeeds: Couplet #22

 

1.     मौत तु जरा बता के आना,

अपना इरादा है दूनिया से शान से जाना

जिंदगी में बहुतो का दिल दुखाया होगा,

जाने से पहले उन सबको गले लगाना ।

जिंदगी बेशक रही हो मतलबी,

अपना हर अंग किसी को देके है जाना

अकेला रहा मै बेश्क अक्सर,

अपनी मौत पर शानदार मेला है लगाना

मौत तू जरा बता के आना

No comments: