Monday, July 3, 2023

AJfeeds: Couplet #20

 

1.     मीरा बड़ी दीवानी थी,

उनकी अजब एक कहानी थी,

भक्ति का रस पिया,

विष का प्याला पिया,

जो पालन हार थे सबके,

उससे बेइंतेहा प्रेम किया

अपने प्रेम में लड़ गई सबसे

मीरा के बिना कृष्ण भी अधूरे तबसे

No comments: