"बेटू" शब्द में ज़िंदगी सिमट गई,
उसने हाथ पकड़ा
तो ख़ुशियाँ मिल गई,
वो मुस्कुरायी
तो ज़ीनत बदल गई,
तेरे प्यार में
ज़िंदगी फिर संभल गई ॥
"बेटू" शब्द में ज़िंदगी सिमट गई,
उसने हाथ पकड़ा
तो ख़ुशियाँ मिल गई,
वो मुस्कुरायी
तो ज़ीनत बदल गई,
तेरे प्यार में
ज़िंदगी फिर संभल गई ॥
कॉलेज का प्यार भी बहुत कमाल,
जेब खाली फिर भी
दिल मालामाल।
पहले कुछ लब्जो
के मौके का इंतजार,
उसके हां के बिना
भी उससे बेइंतेहा प्यार।
रात छोटी और दिन
बड़े हो मेरे यार,
शायद इसे कहते
है पहला पहला प्यार ॥
तेरी मुस्कुराहट से बेइंतहा प्यार किया,
तेरी मुस्कुराहट
के लिए , वही प्यार क़ुर्बान किया ॥
लोग अक्सर प्यार के हद की बात करते हैं,
हद तो छोड़िए लोग
प्यार ही नहीं समझते हैं।
प्यार वो जो राधा
ने किया कृष्ण से,
हद वो जिसके लिए
मीरा लड़ गई जग से,
प्यार वो जो राधा ने किया आजीवन दूर रह के,
हद वो जो मीरा ने किया जोगन बनकर मन से,
पा नहीं पाए दोनो
अपने प्रेम को, ऐसी हद होती है सच्चे प्यार की ॥