Wednesday, July 26, 2023

AJfeeds: Couplet #43

 बर्फ पिघल जाती है

जैसे सूरज की किरणों के बाद,

 मोम पिघल जाता है जैसे जलने के बाद,

आज मालूम पड़ा है अपनेपन का अह्सास, मैं

 मैं ना रहा तुम से गले मिलने के बाद ॥

Tuesday, July 25, 2023

AJfeeds: Quote of the day #42

 Success is like the opium; once you try for it, you can feel it. Never give up on your dreams.

Ajfeeds: Couplet #42

 हर बार इंसान बेवफा नहीं होता,

कई बार जिंदगी बेवफाई कर देती हैं ॥

Monday, July 24, 2023

AJfeeds: Quote of the day #41

  English is only a language; it cannot be used to gauge someone's competence or knowledge.

AJfeeds: Couplet #41

 मेरी मासूमियत की वो बात करते हैं,

जिन्होंने मुझे बाजार में निलाम कर दिया ॥

Sunday, July 23, 2023

AJfeeds: Quote of the day #40

    Self-realization is more crucial and helps you change sooner.

AJfeeds: Couplet #40

 "बेटू" शब्द में ज़िंदगी सिमट गई,

उसने हाथ पकड़ा तो ख़ुशियाँ मिल गई,

वो मुस्कुरायी तो ज़ीनत बदल गई,

तेरे प्यार में ज़िंदगी फिर संभल गई ॥