Sunday, June 25, 2023

AJfeeds: Quote of the day #12

 

    Success without happiness has no meaning.

AJfeeds: Couplet #12

  

1.     चौकीदार भी मैं,

हवलदार भी मैं,

मोची भी मैं, और बावर्ची मैं,

खेतो का किसान भी मैं,

पसीने वाला मजदूर भी मैं,

जीवन  भी मैं , शमशान भी मैं,

दुख को मुस्कुराके जीने की पहचान हूँ मैं,

दुनिया इंसान हूं मैं

Saturday, June 24, 2023

AJfeeds: Quote of the day #11

  Feelings and hope help you rise.

AJfeeds: Couplet #11

 

1.     बचपन बेचा,

मासूमियत बेची,

बेचे अपने ख्वाब,

खुशियाँ बेची, नींद बेची

बेचा अपना खून,

बेचा वो सब कुछ जो मेरा था,

बेचा वो भी जो हो सकता मेरा था,

इस बेच बेच  के खेल में हर वक्त में था अकेला

Friday, June 23, 2023

AJfeeds: Quote of the day #10

 

A team is a reflection of a leader.

AJfeeds: Couplet #10

 

1.     मेरा दारु पीने का सपना टूट गया

बचपन में मेरे बाप का साथ छूट गया

AJfeeds: Quote of the day #9

 

A leader believes in making a difference, rather than working on arrangements.