Tuesday, July 4, 2023

AJfeeds: Couplet #21

 

1.     मीरा का प्रेम था भक्ति वाला,

समझ पाए सिर्फ उसे गोकुल के लाला

Monday, July 3, 2023

AJfeeds: Quote of the day #20

   Self-awareness is the key to the happiness.

AJfeeds: Couplet #20

 

1.     मीरा बड़ी दीवानी थी,

उनकी अजब एक कहानी थी,

भक्ति का रस पिया,

विष का प्याला पिया,

जो पालन हार थे सबके,

उससे बेइंतेहा प्रेम किया

अपने प्रेम में लड़ गई सबसे

मीरा के बिना कृष्ण भी अधूरे तबसे

Sunday, July 2, 2023

AJfeeds: Quote of the day #19

 Building a reliable and well-structured team is the beginning of establishing the right value system.

AJfeeds: Couplet #19

 

1.     शायद सच कहते है लोग

मैं कुछ हूँ अधूरा अधूरा,

मेरी और मेरे पापा की कुछ बातें अधूरी,

मैंने पापा की लात नहीं खायी,

मैंने पापा की मार नहीं खायी,

पापा होते तो ऐसा कहते,

पापा होते तो वैसा कहते,

कुछ नादानीया कुछ खास कहना था,

पीनी थी दारू उसके साथ जो अपना था,

जिंदगी के तूफानों में अक्सर टूट जाता हूँ

पापा को तारो में साथ देख फिर खड़ा हो जाता हूँ,

हाँ यह सच है पापा के बिना मैं कुछ हूँ अधूरा अधूरा

AJfeeds: Quote of the day #18

 Diversity and Inclusion are like a music remix around which everyone feels better.

Saturday, July 1, 2023

AJfeeds: Couplet #18

1.     जिंदगी उनसे, उनके और उन्हीं से थी,

ये बात वो समझ ना पाए