Negativity
kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness.
Negativity
kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness.
1.
मैं हमेशा जरूरत पूरी करता रहा,
हर बार उनकी जरूरत बढ़ती रही,
जब मैं कुछ ना कर पाया,
उनकी जरूरतों को मेरी जरूरत ही नहीं रही ॥
1.
मेरा घर दो लकीरों में बटा हैं,
लकीरों के पार सिर्फ गम की घटा हैं,
लकीर और दीवार तो मैं गिरा दूँ,
लकीर से बड़ा एक अहंम है जो अड़ा हैं ॥