Tuesday, July 11, 2023

AJfeeds: Couplet #28

 

1.     लोगो से रूठ गया हूँ ,  

     अपनो से दूर हो गया हूँ ,

खुद से ज्यादा बात कर रहा हूँ

शायद जिंदगी से थक गया हूँ

Monday, July 10, 2023

AJfeeds: Quote of the day #27

 

 Negativity kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness. 

AJfeeds: Couplet #27


1.     मैं हमेशा जरूरत पूरी करता रहा,

हर बार उनकी जरूरत बढ़ती रही,

जब मैं कुछ ना कर पाया,

उनकी जरूरतों को मेरी जरूरत ही नहीं रही

Sunday, July 9, 2023

AJfeeds: Quote of the day #26

    Mirror is the biggest inspiration; you just need to see deeper.

Saturday, July 8, 2023

AJfeeds: Quote of the day #25

    I am fine if people dislike me for things I can see, and they can’t.

AJfeeds: Couplet #26

 

1.     मेरा घर दो लकीरों में बटा हैं,

लकीरों के पार सिर्फ गम की घटा हैं,

लकीर और दीवार तो मैं गिरा दूँ,

लकीर से बड़ा एक अहंम है जो अड़ा हैं

AJfeeds: Couplet #25

 

1.     मैं खुदा को कसूर तो ठेरा दूँ,

पर हार अभी मानी नहीं मैंने