Friday, July 14, 2023

AJfeeds: Couplet #32

कविता लिख लिख कर,  मैं खुद एक कविता बन गया हूँ ,

गमो की दास्तान लिखी तो,

खुद एक दर्द बन गया हूँ,

ख़ुशियाँ बाटता चला मैं तो,

सर्कस का जोकर बन गया हूँ,

शायद सच कहते हैं लोग,

मैं खुद एक कविता बन गया हूँ ॥

 

AJfeeds: Couplet #31

  इच्छाओ के हवाई किले बनाने का आदि हूँ मैं,

हमेशा सिर्फ़ जीतने का आदि हूँ मैं,

एकांत में कल्पनाओ की खाई में डूबने का आदि हूँ मैं ,

अपने असली अस्तित्व को ढूडने का आदि हूँ मैं,

बहुत कम दोस्त बनाने का आदि हूँ मैं,

सबकी कल्पनाओ और सोच से बाहर हूँ मैं,

तभी तो अमित हूँ मैं ॥

Thursday, July 13, 2023

AJfeeds: Quote of the day #30

 

 Mind cleaning on a regular basis is the first step toward wisdom.

AJfeeds: Couplet #30

 

1.     तेरे इश्क को अपने पास रखा है,

मेरी बेटी का नाम तेरे नाम पर रखा है ॥

Wednesday, July 12, 2023

AJfeeds: Quote of the day #29

  Projection comes with discipline in life.

AJfeeds: Couplet #29

1.     हर शाम थक जाता हूँ,

हर शाम टूट जाता हूँ,

रात को सपने संजोता हूँ,

सुबह फिर जीतने निकल जाता हूँ


Tuesday, July 11, 2023

AJfeeds: Quote of the day #28

  Negativity kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness.