Thursday, February 28, 2013

आजादी के ५० साल

हमारे देश ने १५ अगस्त १९९७ को आजादी के ५० साल पुरे किये थे। उस समय मैंने एक कविता लिखी थी, उसकी पंक्तिया इस प्रकार हैं:

आजाद परिंदा हुआ पचास का,
जिसका हमने इतिहास सुना था।

अंग्रेजो ने था बाण चलाया,
फिर २०० साल तक कैद में तडपाया।

नेहरु, गाँधी, सुभाष ने उससे मरहम लगाया,
फिर उससे कैद से मुक्त करवाया।

कैद से निकल वो चहचाया,
पर उसने सर, पीठ पर बार बार घाव खाया

फिर भी उसने शान्ति का मार्ग दिखाया,
तभी तो मेरा प्यार भारत कहलाया।।


अब जब भी मैं अपने बचपन में लिखी कविताएं पढता हु तो मुझे अक्सर लगता हैं की हम बचपन में जो कुछ भी करते हैं वो हमे बड़े होने के बाद बहुत ही अजीब लगता है।। बचपन में हमे यह परवाह नहीं होती की हमारी कविता या कोई रचना किसी को पसंद आ रही हैं या नही, शायद इसी लिए बचपन को सुन्हेरे पल कहा जाता है।।
 

Wednesday, February 27, 2013

जनता की लाचारी

आज मैं आप सब के साथ एक कविता प्रस्तुत कर रहा हु जो मैंने ४ दिसम्बर १९९५ को लिखी थी।। 


जनता हुई हैं बड़ी लाचार,
सारी पार्टिया फैलाती भष्टाचार।।
ऐसे संकट में कौन करेगा उधार,
नेताओ को तो सिर्फ धन से प्यार।।
इसलिए हवाला और लाखुभई ठगी काण्ड होते हर साल,
डबवाली काण्ड भी  होते क्यों हर साल,
क्योंकि अस्पताल खुलते होने के बाद नरसंघार।।
जनता की सबसे बड़ी यह हैं लाचारी,
बड़ी पार्टिया के चलते आपस में तीर कटारी।।
वह खून खराबा खुद करवाते,
नाम जनता का हैं लगाते,
वोट मांगने के समय मस्का लगाते।।
ऐसे संकट में कौन लेगा अवतार,
जिससे देश का हो सिर्फ उद्ह्हार।।

 

Monday, February 25, 2013

My Learnings from the Book - The Goal


A few weeks ago, one of my friends recommended that I read the book "The Goal" by Eliyahu Goldratt. At first, I was hesitant to read another management book, but I must admit that the book immediately captured my interest. What a great way a physicist has defined science. He provided an explanation of the fundamentals of management using a manufacturing setup, as well as how to find answers to any problems. The fundamental guideline is to use common sense by performing these 3 easy steps:

 

a) What to change?

b) What to change to?

c) How to cause the change?

 

The finest aspect of this book is that it covered the fundamentals of life, management, and business. We are all aware of it. Although we are all aware of it, we nonetheless frequently ignore it. Second, everyone who accepts the correct hypothesis and believes in continual progress has the potential to be a subject matter expert. Finally, if you follow the goal/bigger picture, it will be easier to chase it.

"A Process of Ongoing Improvement" is the key to every company' success.

 

Everyone should read this book, in my opinion.