Wars are won by the army not an individual.
Friday, June 30, 2023
Thursday, June 29, 2023
AJfeeds: Quote of the day #16
Team is like an orchestra; it is incomplete even if one chorus is missing.
Wednesday, June 28, 2023
AJfeeds: Couplet #45
तुम साथ नही हो मेरे,
पर तुम्हारी हर
बात याद है,
मेरी मंजिल पाने के लम्बे रास्ते में,
तुम्हारा हर फूल
और साथ याद है,
मैं आज वहा पहुँच
गया,
मेरी जीत का हकदार
सिर्फ तुम्हारा प्यार है॥
AJfeeds: Couplet #15
1.
कुछ तेरे पल कुछ मेरे पल,
ईन पलो मे सिमटी हैं जिंदगी,
कभी तू ना समझी, कभी में ना समझा,
यू ही कट गई हम दोनों की जिंदगी ॥
Tuesday, June 27, 2023
Monday, June 26, 2023
AJfeeds: Couplet #13
1. धर्म में मंदिर जला दिया,
मस्जिद जला दिया,
धर्म में बेटी जला दी,
दामाद दफना दिया,
धर्म का नाम ले ले कर,
धर्म के दलालों ने कितनो को अधर्मी बना दिया ॥
Sunday, June 25, 2023
AJfeeds: Couplet #12
1.
चौकीदार भी मैं,
हवलदार भी मैं,
मोची भी मैं, और बावर्ची मैं,
खेतो का किसान भी मैं,
पसीने वाला मजदूर भी मैं,
जीवन भी मैं , शमशान भी मैं,
दुख को मुस्कुराके जीने की पहचान हूँ मैं,
ऐ दुनिया इंसान हूं मैं ॥
Saturday, June 24, 2023
AJfeeds: Couplet #11
1.
बचपन बेचा,
मासूमियत बेची,
बेचे अपने ख्वाब,
खुशियाँ बेची, नींद बेची
बेचा अपना खून,
बेचा वो सब कुछ जो मेरा था,
बेचा वो भी जो हो सकता मेरा था,
इस बेच बेच के खेल में हर वक्त में था अकेला ॥
Friday, June 23, 2023
AJfeeds: Quote of the day #9
A
leader believes in making a difference, rather than working on arrangements.
Thursday, June 22, 2023
Ajfeeds: Couplet #9
1. इस चकाचौंद दुनिया मैं,
जो दिखता है वो बिकता है,
लोग अक्सर भूल जाते है,
दुनिया चलाने वाला ही नही दिखता है ॥
Wednesday, June 21, 2023
AJfeeds: Couplet #8
1.
हर सच की है अपनी कहानी,
जिसने सुना और किस से सुना,
जिसने देखा और जिसने दिखाया,
सच क्या देखा, सच क्या दिखाया,
सच क्या सुना , सच क्या सुनाया,
हर सच का भी एक सच होता है,
सच क्या समझेंगे सच क्या बताएंगे,
सच के इतने रूप है,
सच कहते हैं लोग, सच कहानियों में मिलता है ॥
Tuesday, June 20, 2023
AJfeeds: Quote of the day #7
Learning
is like breathing, it’s like the moment you stop breathing your survival chance
is zero.
Monday, June 19, 2023
AJfeeds: Couplet #6
1.
दिल तो मेरा भी टूटा है,
रोया भी हूँ मैं रात भर
वो बेवफ़ा कह कर आगे बढ़ गये,
हम उनके प्यार में बैठे है अभी तक इधर ॥
Sunday, June 18, 2023
AJfeeds: Quote of the day #5
One change to make the world equal is government should change the name ministry of Manpower to the Ministry of workforce or Ministry of Talent Management.
AJfeeds: Couplet #5
1.
वो रुठ जाती है तो मना लेता हूँ,
वो मुस्कुराती है तो गले लगा लेता हूँ,
उसकी मोहब्बत में इतना पागल हूँ
उसके दूर जाने से बिखर जाता हूँ ॥
Saturday, June 17, 2023
AJfeeds: Quote of the day #4
Life is not perfect, and change is real, your smile can make your journey easy.
AJfeeds: Couplet #4
1.
लोग कहते हैं पैसे से खुशियाँ नहीं मिलती,
पैसे से तन ढका,
पैसे से पेट भरा,
पैसे से छत मिली,
पैसे से इज्जत मिली,
पैसे से पैसा बना,
पैसे से नेकी करी
पैसे से मिला शमशान,
ना जाने वो कौन लोग है जो कहते हैं पैसे से खुशियाँ नहीं मिलती ॥