Monday, July 31, 2023

AJfeeds: Quote of the day #48

Marriage is analogous to a Ph.D. programme in which you spend years researching but are unable to execute your findings.

Sunday, July 30, 2023

AJfeeds: Quote of the day #47

 Parents are sweetest person on the planet, they want their children to marry early just to prove each other who is more horrible partner.

AJfeeds: Quote of the day #46

  Common sense is so amusing that people don’t know when to use it.

Saturday, July 29, 2023

AJfeeds: Couplet #46

 मेरी जीत के हकदार कोई नहीं,

मेरी हार में कोई साथ नहीं,

मै जीता तो मेरा हुनर सबको पता था,

मै हारा तो मै नाकारा हमेशा से था,

हर कोई मौल भाव कर रहा था,

ऐसे या वैसे अपने फायदे का इंतजाम कर रहा था,

जनाब मुझे दुनिया का  यह राज पता था,

उन्हे क्या पता मैं दुआओ के लिए सिर्फ जी रहा था॥

Thursday, July 27, 2023

Ajfeeds: Couplet #44

 दुआओ कमाने को जिंदगी कहते हैं,

वरना जीते तो जानवर भी है इस दुनिया में ॥

Wednesday, July 26, 2023

AJfeeds: Quote of the day #43

 Simplicity and control over yourself are the uncommon secrets of an uncomplicated happy life.

AJfeeds: Couplet #43

 बर्फ पिघल जाती है

जैसे सूरज की किरणों के बाद,

 मोम पिघल जाता है जैसे जलने के बाद,

आज मालूम पड़ा है अपनेपन का अह्सास, मैं

 मैं ना रहा तुम से गले मिलने के बाद ॥

Tuesday, July 25, 2023

AJfeeds: Quote of the day #42

 Success is like the opium; once you try for it, you can feel it. Never give up on your dreams.

Ajfeeds: Couplet #42

 हर बार इंसान बेवफा नहीं होता,

कई बार जिंदगी बेवफाई कर देती हैं ॥

Monday, July 24, 2023

AJfeeds: Quote of the day #41

  English is only a language; it cannot be used to gauge someone's competence or knowledge.

AJfeeds: Couplet #41

 मेरी मासूमियत की वो बात करते हैं,

जिन्होंने मुझे बाजार में निलाम कर दिया ॥

Sunday, July 23, 2023

AJfeeds: Quote of the day #40

    Self-realization is more crucial and helps you change sooner.

AJfeeds: Couplet #40

 "बेटू" शब्द में ज़िंदगी सिमट गई,

उसने हाथ पकड़ा तो ख़ुशियाँ मिल गई,

वो मुस्कुरायी तो ज़ीनत बदल गई,

तेरे प्यार में ज़िंदगी फिर संभल गई ॥

Saturday, July 22, 2023

AJfeeds: Quote of the day #39

    I criticize myself every day because I know the truth.

AJfeeds: Couplet #39

कॉलेज का प्यार भी बहुत कमाल,

जेब खाली फिर भी दिल मालामाल।

पहले कुछ लब्जो के मौके का इंतजार,

उसके हां के बिना भी उससे बेइंतेहा प्यार।

रात छोटी और दिन बड़े हो मेरे यार,

शायद इसे कहते है पहला पहला प्यार ॥

Friday, July 21, 2023

AJfeeds: Quote of the day #38

     Live for your passion, not for someone

AJfeeds: Couplet #38

तेरी मुस्कुराहट से बेइंतहा प्यार किया,

तेरी मुस्कुराहट के लिए , वही प्यार क़ुर्बान किया ॥

Thursday, July 20, 2023

AJfeeds: Quote of the day #37

    Two negative thoughts equal 1 good idea; life is just basic math.

AJfeeds: Couplet #37

 लोग अक्सर प्यार के हद की बात करते हैं,

हद तो छोड़िए लोग प्यार ही नहीं समझते हैं।

प्यार वो जो राधा ने किया कृष्ण से,

हद वो जिसके लिए मीरा लड़ गई जग से,

प्यार वो जो राधा ने किया आजीवन दूर रह के,

हद वो जो मीरा ने किया जोगन बनकर मन से,

पा नहीं पाए दोनो अपने प्रेम को, ऐसी हद होती है सच्चे प्यार की ॥

Wednesday, July 19, 2023

AJfeeds: Quote of the day #36

 Power, fame, and wealth may taint your soul.

AJfeeds: Couplet #36

इबादत का कुछ नशा भी ऐसा,

मुझे मै खाने का रास्ता भुला दिया ॥

Tuesday, July 18, 2023

AJfeeds: Quote of the day #35

 

 Believe in your five senses since they are always teaching you great things.

AJfeeds: Couplet #35

 ऐ खुदा तेरी इबादात ने,

इश्क करना सिखा दिया,

दुनिया तो चाह के फंदे में फसी,

तेरे इश्क ने मुझे परिंदा बना दिया ॥

Monday, July 17, 2023

AJfeeds: Quote of the day #34

   To learn something new every day, I would like to be thought of as ignorant and naive.

AJfeeds: Couplet #34

 मेरी और खुदा की जंग की हद है,

मैं उसे हरा नहीं पाया और वो मुझे हारने देता नहीं ॥

Sunday, July 16, 2023

AJfeeds: Quote of the day #33

 I like to be thought of as ignorant and stupid since I am always learning.

Saturday, July 15, 2023

AJfeeds: Quote of the day #32

 Greatness stems from a person's character, not their knowledge.

AJfeeds: Couplet #33

तेरे हल्के हल्के सुरूर ने

मुझे खुदा का बंदा बना दिया,

तूने कुछ न कहा शर्म में

मैंने भी तेरे सजदे में सर झुका दिया ॥

Friday, July 14, 2023

AJfeeds: Quote of the day #31

 When you give someone a mediocre rating, it speaks something about the way you think.

AJfeeds: Couplet #32

कविता लिख लिख कर,  मैं खुद एक कविता बन गया हूँ ,

गमो की दास्तान लिखी तो,

खुद एक दर्द बन गया हूँ,

ख़ुशियाँ बाटता चला मैं तो,

सर्कस का जोकर बन गया हूँ,

शायद सच कहते हैं लोग,

मैं खुद एक कविता बन गया हूँ ॥

 

AJfeeds: Couplet #31

  इच्छाओ के हवाई किले बनाने का आदि हूँ मैं,

हमेशा सिर्फ़ जीतने का आदि हूँ मैं,

एकांत में कल्पनाओ की खाई में डूबने का आदि हूँ मैं ,

अपने असली अस्तित्व को ढूडने का आदि हूँ मैं,

बहुत कम दोस्त बनाने का आदि हूँ मैं,

सबकी कल्पनाओ और सोच से बाहर हूँ मैं,

तभी तो अमित हूँ मैं ॥

Thursday, July 13, 2023

AJfeeds: Quote of the day #30

 

 Mind cleaning on a regular basis is the first step toward wisdom.

AJfeeds: Couplet #30

 

1.     तेरे इश्क को अपने पास रखा है,

मेरी बेटी का नाम तेरे नाम पर रखा है ॥

Wednesday, July 12, 2023

AJfeeds: Quote of the day #29

  Projection comes with discipline in life.

AJfeeds: Couplet #29

1.     हर शाम थक जाता हूँ,

हर शाम टूट जाता हूँ,

रात को सपने संजोता हूँ,

सुबह फिर जीतने निकल जाता हूँ


Tuesday, July 11, 2023

AJfeeds: Quote of the day #28

  Negativity kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness. 

AJfeeds: Couplet #28

 

1.     लोगो से रूठ गया हूँ ,  

     अपनो से दूर हो गया हूँ ,

खुद से ज्यादा बात कर रहा हूँ

शायद जिंदगी से थक गया हूँ

Monday, July 10, 2023

AJfeeds: Quote of the day #27

 

 Negativity kills you and tears break you. Stay away from them for inner happiness. 

AJfeeds: Couplet #27


1.     मैं हमेशा जरूरत पूरी करता रहा,

हर बार उनकी जरूरत बढ़ती रही,

जब मैं कुछ ना कर पाया,

उनकी जरूरतों को मेरी जरूरत ही नहीं रही

Sunday, July 9, 2023

AJfeeds: Quote of the day #26

    Mirror is the biggest inspiration; you just need to see deeper.

Saturday, July 8, 2023

AJfeeds: Quote of the day #25

    I am fine if people dislike me for things I can see, and they can’t.

AJfeeds: Couplet #26

 

1.     मेरा घर दो लकीरों में बटा हैं,

लकीरों के पार सिर्फ गम की घटा हैं,

लकीर और दीवार तो मैं गिरा दूँ,

लकीर से बड़ा एक अहंम है जो अड़ा हैं

AJfeeds: Couplet #25

 

1.     मैं खुदा को कसूर तो ठेरा दूँ,

पर हार अभी मानी नहीं मैंने

Friday, July 7, 2023

AJfeeds: Quote of the day #24

   God has many forms (avatars) so do humans. Let us accept everyone.

AJfeeds: Couplet #24

 

1.     कुछ मर के मिल गए मिट्टी में,

कुछ मर के बह गए पानी में,

जिस जिस को घमंड था जमाने में,

वो भी रोब ना जमा पाए मौत के आने पे

Thursday, July 6, 2023

AJfeeds: Quote of the day #23

   Diversity is good on paper, but Inclusion is good in reality.

AJfeeds: Couplet #23

 

1.     टूट जाना मेरी फिर्कत नहीं,

मुझे अपने आप से लङना भी आता है॥

Wednesday, July 5, 2023

AJfeeds: Quote of the day #22

  Making people uncomfortable is the biggest discrimination.

AJfeeds: Couplet #22

 

1.     मौत तु जरा बता के आना,

अपना इरादा है दूनिया से शान से जाना

जिंदगी में बहुतो का दिल दुखाया होगा,

जाने से पहले उन सबको गले लगाना ।

जिंदगी बेशक रही हो मतलबी,

अपना हर अंग किसी को देके है जाना

अकेला रहा मै बेश्क अक्सर,

अपनी मौत पर शानदार मेला है लगाना

मौत तू जरा बता के आना

Tuesday, July 4, 2023

AJfeeds: Quote of the day #21

   Diversity of thought is good, then why not diversity of people.

AJfeeds: Couplet #21

 

1.     मीरा का प्रेम था भक्ति वाला,

समझ पाए सिर्फ उसे गोकुल के लाला

Monday, July 3, 2023

AJfeeds: Quote of the day #20

   Self-awareness is the key to the happiness.

AJfeeds: Couplet #20

 

1.     मीरा बड़ी दीवानी थी,

उनकी अजब एक कहानी थी,

भक्ति का रस पिया,

विष का प्याला पिया,

जो पालन हार थे सबके,

उससे बेइंतेहा प्रेम किया

अपने प्रेम में लड़ गई सबसे

मीरा के बिना कृष्ण भी अधूरे तबसे

Sunday, July 2, 2023

AJfeeds: Quote of the day #19

 Building a reliable and well-structured team is the beginning of establishing the right value system.

AJfeeds: Couplet #19

 

1.     शायद सच कहते है लोग

मैं कुछ हूँ अधूरा अधूरा,

मेरी और मेरे पापा की कुछ बातें अधूरी,

मैंने पापा की लात नहीं खायी,

मैंने पापा की मार नहीं खायी,

पापा होते तो ऐसा कहते,

पापा होते तो वैसा कहते,

कुछ नादानीया कुछ खास कहना था,

पीनी थी दारू उसके साथ जो अपना था,

जिंदगी के तूफानों में अक्सर टूट जाता हूँ

पापा को तारो में साथ देख फिर खड़ा हो जाता हूँ,

हाँ यह सच है पापा के बिना मैं कुछ हूँ अधूरा अधूरा